logo

विशनपुरी कुटिया, गुलाबदासी आश्रम, चार कुतुबगुट हांसी में हुआ साालाना संत समागम

सेवा निवृत पुलिस महानिदेशक शील मधुर आईपीएस, स्वामी कृष्णानंद जी महाराज सहित अनेक संत महात्माओं ने संत गुलाबदास: जीवन सारखी (ग्रन्थ) का किया विमोचन


हांसी, 30 मार्च । गुलाबदासी ट्रस्ट रजि. द्वारा पूज्नीय संत समाज की छत्र छाया व हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी पंचकुला के तत्वाधान में साहित्य विचार गोष्ठी व ग्रन्थ विमोचन हरियाणा पुलिस के सेवानिवृत पुलिस महानिदेशक शील मधुर आईपीएस अध्यक्ष सादर इंडिया एवं राष्ट्रीय संयोजक मिशन तिरंगा मेरी शान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक संत विजेन्द्र दास ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम के मुख्यातिथि स्वामी कृष्णानंद जी महाराज, नित्यानंद अवधुत खरहर अलीपुर, राजेश्वर नंद जी महाराज हिसार, वेदमुनि किरड़ान फतेहाबादद्व स्वामी दिव्यानंद, धर्मानन्द ढांढी कुतुबपुर, पवन महाराज हांसी, बलदेवानंद जी उत्तर कांशी, कृष्ण कबीर खरैंटी, डा. मनजीत सिंह दहिया विद्यावाचस्पति राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय अनुसूचित जाति पिछड़ा एकता मंच, परमहंस चोपड़ा भिवानी
थे। सालाना संत समागम कार्यक्रम के अध्यक्ष सेवानिवृत डी.जी.पी शील मधुर ने समारोह के संयोजक बिजेन्द्र दास द्वारा आयोजित सफल संत समागम की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी को संत महापुरूषों के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है। उन्होंने सभी देशवासियों से अपील की है कि इस अभियान से जुड़े व अपना समर्थन देकर देशभक्ति की मिशन तिरंगा मेरी शान मुहिम में अपना सहयोग सुनिश्चित करें।
शील मधुर ने बताया कि शांति, सद्भावना, एकता, खुशहाल भारत के लिए तिरंगा सम्मान यात्रा का आयोजन राष्ट्र स्तर पर किया जा रहा है ताकि हमारा देश भारत ओर अधिक खुशहाल बन सके।
इस अवसर पर हरियाणा के प्रख्यात समाजसेवी डा. मनजीत सिंह दहिया लाखन माजरा, परमहंस चोपड़ा भैणी जाटान, बलदेवानंद जी उत्त्रकांशी, राजेश्वरनंद जी महाराज, वेदमुनि किरड़ान, दिव्यानंद जी
फतेहाबाद, धर्मानंद, पवन महाराज, संत श्री पारख साहिब जी चाकसू जयपुर सहित अनेक सैकड़ों संत महात्माओं, समाजसेवकों व धर्मप्रेमियों को गुरूगं्रथ, सिरोपा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
डॉ. मनजीत सिंह दहिया ने बताया कि संत बिजेन्द्र दास जी का जन्म 24 दिसम्बर 1962 को दिल्ली के बवाना में हुआ था। इनकी रगों में गुलाबदासी सम्प्रदाय के विचार कूटकूट कर भरे हुए थे। दिसम्बर 2020 में नागरिक सुरक्षा व गृहरक्षी हरियाणा के उच्च अधिकारी पुलिस अधीक्षक के समक्ष पद से सेवानिवृत हुए है और राज्य सरकार द्वारा सराहनीय एवं उत्कृक्ष्ठ सेवा के फलस्वरूप सम्मानित किया जा चुका है। आजकल इनके समर्पित भाव के कारण गुलाबदासी सम्प्रदाय के सबसे शिक्षित संत डा. निर्भय सिंह आरिफ गुलाबदासी आश्रम हांसी हिसार द्वारा दत्तक पुत्र के रूप में अपना उत्तराधिकारी प्रतिष्ठित किया था। सेवानिवृति के उपरान्त इन्होंने आस्था के केन्द्र डेरे पर अपना जीवन व्यतीत करते हुए निष्काम सेवा को बखुबी से निभा रहे हैं।

17
33 views